तेरी तारीफ हो ( Teri Tarif Ho)
तेरी तारीफ हो, तेरी तारीफ हो,
Singer:-Subhash Gill
Lyrics:-Subhash Gill
दिल में बासा लिया है तुज़को,
रूह में समां लिया तुझको,
तेरी प्रशंसा हो, तेरी प्रशंसा हो,
तेरी तारीफ हो, ऐ येषु,
1. मेरे लिए तू मरा,
सूली पे था तू चढ़ा,
येशु तू कैसा पिया,
लहू से मोल लिया,
तेरी तारीफ हो ...
2. वंदना अब तेरी हो,
आराधना हो अब तेरी,
पूजा करूं मैं तेरी,
आशा यही नासरी,
तेरी तारीफ हो ...
3. तू है फकुन मेरा,
तू ही मेरी शिफा है,
जीवन बसर साथ हो,
यही मेरी दुआ है,
तेरी तारीफ हो ...
Video of Teri Tarif Ho by Subhash Gill.
Comments
Post a Comment