Posts

डरो मत चुप-चाप खडे रहो

Image
डरो मत चुप-चाप खडे रहो, खुदा की नजात के काम देखो, Singer:- Paras Gill डरो मत चुप चाप, खड़े रहो, खुदा की नजात, के काम देखो, खुदा की नजात, के काम देखो, चुप चाप तुम खड़े रहो, डरो मत चुप चाप, खड़े रहो, खुदा की नजात, के काम देखो, पूर्वी हवाएं , जब चलती है, खुश्क ज़मीन है जाती है, पानियो का ढेर लग जाता है, ऊँची दीवार बन जाती है, तो डरो मत चुप चाप खड़े रहो, खुदा की नजात,  के काम देखो, वही पानी जो डराता था,  और रास्ता भी न देता था, हुकुम-ए-खुदा से वो ही पानी, बस मुर्दा हो के बैठा था, खुदावंद की सना मैं गाऊंगा, जलाल से फतहमंद हुआ, खुदावंद मेरा साहिबे-जंग-ए, खुदावंद मेरा जोर मेरा किला, तो डरो मत चुप चाप खड़े रहो, खुदा की नजात,  के काम देखो,

Yahowa Elohim (यहोवा ऐलोहीम)

Image
 यहोवा ऐलोहीम प्रसतिश की माला लाएं तेरे चरणों में, प्रसतिश का धूआं पहुंचे तेरे नथनों में, यहोवा ऐलोहीम,  यहोवा ऐलोहीम, 1 हम प्रसतिश करते हैं रूह सच्चाई से, रूह की मदद से और दानाई से, प्रसतिश पर तखत लगाए पढ़ा वचनों में, प्रसतिश का धूआं पहुंचे तेरे नथनों में, यहोवा ऐलोहीम --------------------, 2 कुदूस, कुदूस, कुदूस रब-उल-हफाज तू, खालिफ खुदा है तू रजीक खुदा है तू, प्रसतिश करते दाखिल हो हम अगनून में, प्रसतिश का धूआं पहुंचे तेरे नथनों में, यहोवा ऐलोहीम --------------------, 3 सब जमां हुए है आज करने प्रसतिश, तुझे देखना चाहे है दिल की खवाहि श, प्रसतिश का जोश है गहरा भाईयों बहनों में, प्रसतिश का धूआं पहुंचे तेरे नथनों में, यहोवा ऐलोहीम --------------------,

तेरी तारीफ हो ( Teri Tarif Ho)

Image
तेरी तारीफ हो, तेरी तारीफ  हो,  Singer:-Subhash Gill Lyrics:-Subhash Gill दिल में बासा लिया है तुज़को,  रूह में समां लिया तुझको,   तेरी प्रशंसा हो, तेरी प्रशंसा हो,   तेरी तारीफ हो, ऐ येषु,      1. मेरे लिए तू मरा,      सूली पे था तू चढ़ा,    येशु तू कैसा पिया,     लहू से मोल लिया,     तेरी तारीफ हो ...    2. वंदना अब तेरी हो,    आराधना हो अब तेरी,      पूजा करूं मैं तेरी,     आशा यही नासरी,     तेरी तारीफ हो ...  3.  तू है फकुन मेरा,       तू ही मेरी शिफा है,      जीवन बसर  साथ हो,       यही मेरी दुआ है,       तेरी तारीफ हो ... Video of Teri Tarif Ho by Subhash Gill.